New Delhi: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जब से सोशल मीडिया पर अपना डेब्यू किया है तब से ही वो लगातार इस प्लेटफॉर्म पर हर मुद्दे को लेकर अपने विचार को शेयर कर रही है। इन दिनों कंगना अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। ट्वीटर पर लगातार अपने विरोधियों को निशाना बनाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत इस बार शशि थरूर पर भड़की हैं। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि कमल हासन ने घर के काम को भी सैलरीड प्रफेशन बनाने बात की कही है, कमल हासन के इस विचार की शशि थरूर ने काफी तारीफ और सराहना की है। लेकिन लगता है कि कंगना रनौत को इन दोनों की ये बात अच्छी नहीं लगी, और इसी लिए उन्होंने शशि थरूर को अपने निशाने पर लिया।
शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा- “मैं कमल हासन के उस विचार का वेलकम करता हूं, जिसमें वो कहते है कि घर में किए जाने वाले काम को भी सैलरीड प्रफेशन बना देना चाहिए। इस विचार पर राज्य की सरकारों को ध्यान देना चाहिए, और इसके लिए घर का काम करने वाली औरतों को महीने की सेलिरी दी जानी चाहिए। इसके जरिए समाज में घर में काम करने वाली औरतों को पहचान और उनकी सर्विस का मुद्रीकरण भी हो जाएगा, इससे यूनिवर्सल बेसिक इनकम के नजदीक पहुंचने में मदद मिलेगी।”
वहीं कंगना ने शशि थरुर के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- “आप हमारे प्यार पर प्राइज टैग मत लगाइए, हमें हमारे खुद के पालन-पोषण के लिए सैलिरी ना दें, हमें अपने घर के छोटे राज्य के रानी रहने के लिए वेतन की आवश्यकता नहीं है। सारी चीनो बिजनेस के रूप में देखना बंद करों। अपने घर की औरतों के सामने आत्मसमर्पण करें, उसे आप सभी के प्यार / सम्मान जरूरत है ना की वेतन की….।”