New Delhi: बॉलीवुड की कंगना रनौत इन दिनो कई वजहों से सुर्खियों को बनी हुई है, कंगना अपनी आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ से लेकर किसान आंदोलन पर किए जाने वाले ट्वीट को लेकर इन सभी कारणो से चर्चा का विषय बनी हुई है।
लेकिन इस बार कंगना अपने किसी विवादित ट्वीट या फिल्म की वजह से नहीं सुर्खियों में है। दरअसल आज कंगना ने अपने एक अच्छे काम की वजह से लाइम लाइट में जगह बनाई है। हाल ही में कंगना ने एक अपनी एक पुरानी फोटो के साथ एक ट्वीक किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने हिमांचल में अपने हॉमटाउन मंडी में अपनी देवी दुर्गा का एक मंदिर बनवाया है, जिसके खुद मां दुर्गा ने उन्हें चुना है।

पुरानी फोटो शेयर करते हुए कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा – “माँ दुर्गा ने मुझे अपने मंदिर का निर्माण करने के लिए चुना, हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए जो बनाया वह उनकी उपलब्धियों पर नहीं है। देवी इस विनम्र निवास को स्वीकार करने के लिए बहुत दयालु हैं लेकिन एक दिन मैं एक ऐसे मंदिर का निर्माण करना चाहती हूं जो उनकी महिमा और हमारी महान सभ्यता से मेल खाए। जय माता दी।”
बता दें कि कंगना ने हमेशा से ही अपने देवी देवाओं के प्रति अपनी भक्ति और श्रद्धा को खुल कर जाहिर किया है। वो अपने धर्म के सभी भगवानों को पूजती और उनके लिए अपनी भक्ति को दर्शाती रहती है। वहीं अगर शेयर की गई फोटो की बात करे, इस फोटो में कंगना अपने बनवाए हुए मां दुर्गा के मंदिर में हाथ जोड़ कर नमस्कार करती हुई दिखाई दे रही है।