New Delhi: पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने गुरुवार के दिन उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा की तरफ से किए गए दान की सराहना की है। बता दें कि रजत शर्मा ने गुरुवार के दिन अपने 64 वें जन्मदिन के मौके पर ये दान किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर चमोली आपदा के पीड़ितों के लिए राहत कोष में 64 लाख रुपये का योगदान देने की घोषणा की है।
रजत शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा “कई लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं इस साल अपना जन्मदिन कैसे मनाऊंगा। शास्त्रों में कहा गया है, कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन जो लोग परोपकार के लिए जीते हैं, वही जीवन का सही अर्थ जीते है। उत्तराखंड में मजदूरों को सबसे ज्यादा समर्थन की जरूरत है। अपने 64 वें जन्मदिन पर, मैं उनके लिए 64 लाख रुपये का विनम्र योगदान दे रहा हूं। ”
सुपरस्टार सलमान खान ने रजत शर्मा के प्रयासों की सराहना की और ट्वीट किया, “जय हो ‘@RajatSharmaLive .. दिल जीत लिया सर आपने। जरूरत के समय में मदद करने का हाथ बढ़ाया है, जो एक प्रबुद्ध व्यक्ति की पहचान है।’ बीइंग ह्यूमन ‘। पूरा समर्थन #ReliefWithRajatSharma। जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। @rajatsharmafans”
वहीं दलेर मेहंदी ने ट्वीट करने हुए लिखा- “आपकी सहजता और सादगी के मुरीद तो पहले से है, @RajatSharmaLive , चमोली पीड़ितों के लिये आपका सहारा बनना, दिल को छू गया। #ReliefWithRajatSharma की जितनी सराहना की जाये कम है। उम्मीद है, मेरी तरह, आपको चाहने वाले, ज़्यादा ये ज़्यादा लोग आपकी इस मुहीम से जुड़ेंगे @rajatsharmafans”