New Delhi: सोनू सूद की दीवानगी इन दिनों बढ़ते ही जा रही है. देशभर में बच्चे से लेकर बड़े भी सोनू सूद की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं, कई ऐसे कलाकार भी सामने आए हैं जिन्होंने सोनू सूद के सम्मान में उनकी खूबसूरत पेंटिंग बना डाली. सोनू सूद की कई पेंटिंग सामने आई है. किसी ने रेत से पेंटिंग बनाई तो किसी ने पत्थर से. इन पेंटिंग्स को देखकर सोनू सूद भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.
लेकिन अब जो पेंटिग सामने आई है जिसे देखकर तो आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे. इस पेंटिंग को सोनू सूद ने अपने अकाउंट पर भी शेयर किया है..सोनू सूद की इस पेंटिंग की खास बात ये है कि इसे 9 साल के एक मासूम बच्चे ने बनाया है. लेकिन बच्चे ने जिस तरीके से इस पेंटिंग को तैयार किया है वो आपका दिल जीत लेगा. बच्चे का नाम नेनू ना मधू
आपको जानकर हैरानी होगी कि सोनू सूद की तस्वीर को बनाने वाला ये बच्चा सिर्फ 9 साल का है. उसके हाथ औऱ पैर दोनों नहीं है. उस बच्चे ने मुंह में पेंट ब्रश पकड़कर सोनू सूद की तस्वीर बना डाली. जिसे सोशल मीडिया पर खूब लाइक किया जा रहा है.