New Delhi: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली बायोपिक फिल्म ‘सानिया’ की ट्रेनिंग और शूटिंग को लेकर बिजी चल है। पिछले कई दिनों से परिणीति अपनी फिल्मों की शूटिंग को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। परिणीति इस समय अपनी आने वाली फिल्मों के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत कर रही है, हाल ही में उनकी इस मेहनत का सबूत उनके पोस्ट में दिखाई दे रहा है।
बता दें कि हाल ही में परिणीति अपने इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर शेयर की है, जो इस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इस फोटो में परिणीति ब्लैक कलर के जीम कॉस्च्यूम पहने अपने बैडरूम के बेड पर बैठी हुई दिखाई दे रही है। अपनी इस तस्वीर में परिणीति फैंस को खूबसूरत स्माइल के साथ फोटो पोज देती हुई दिखाई दे रही है। अपनी इस तस्वीर के साथ परिणीति ने एक कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा- ” वर्क आउट के बाद…. नहाने से पहले ……… “

आने वाले दिनों में परिणीति कई फिल्मों में नजर आने वाली है, जिसमें से एक फिल्म “संदीप और पिंकी फरार” है। जिसका निर्देशन दिबाकर बनर्जी कर रहे हैं, इस फिल्म में परिणीति के साथ अर्जुन कपूर की हिट जोड़ी दिखाई देगी। इसके अलावा परिनीति थ्रिलर फिल्म “द गर्ल ऑन द ट्रेन” की हिंदी रीमेक में नजर आएगी, इस फिल्म को रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।