New Delhi: बॉलीवुड को टाटा बाय बाय कह चुकी एक्ट्रेस सना खान को अब अपना ‘मिस्टर राइट’ मिल गया है। सना खान ने 19 नवंबर 2020 को मुफ्ती अनस के साथ गुजरात के सुरत में शादी कर ली है। सना खान ने अपनी शादी के दो वीडियो भी शेयर किए थे, जिसमें वो अपने पति मुफ्ती असन के साथ एक जगह सीढ़ियों से उतरती दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी जगह पर पति के साथ केक काटती दिखाई दे रही है।

वहीं हाल ही में अब सना ने अपनी शादी से अपनी एक और तस्वीर शेयर की है। जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस नई तस्वीर में सना खान अपने पति मुफ्ती अनस के साथ बैठी हुई फोटो क्लिक करवाने के लिए सिंपल पोज देती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन तस्वीर में लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा सना खान के लेहंगे ने…. बता दें कि इस तस्वीर में सना रेड एंड गोल्डन कलर का एक खूबसूरत लेंहगा पहने हुए है, जिसमें उनकी खूबसूरती चांद के जैसी निखर रही है। सना ने इस लेहंगे के साथ एक हेवी नेकलेस , बड़े बड़े कान के झुमके और एक सुंदर सा मांगटिका भी पहना हुआ है।

वैसे इस दुल्हन वाले अवतार में सना खान बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही है। उनका ये लेंहगा ज्यादा हेवी नहीं है लकिन फिर वो इसमें बहुत ही लजवाब लग रही है। इस तस्वीर के साथ सना ने एक कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा- “अल्लाह की खातिर एक-दूसरे को पसंद किया… अल्लाह की खातिर एक दूसरे से शादी की…. अल्लाह हमें इस दूनिया में एकजुट रखे…. और हमें जनाह में फिर से मिला। फ़बी अय्यी अल-ए रब्बकुमा तोकाज़ीबन…… आपके स्वामी का कौन सा इष्टदेव इनकार करेगा”
बता दें कि सना खान को लोगों के बीच पहली पहचान टीवी के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 6’ से मिली थी। जिसमें सना ने बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था। इसके अलाव सना खान अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से की थी। जिसमें उन्हेंने काफी छोटा रोल प्ले किया था। इसके सना खान ने फिल्म ‘वजह तुम हो’ और ‘हेट स्टोरी 3’ में भी काम किया था। वैसे सना अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी खूबसूरती और ग्लेमरस अंदाज के लिए पहचानी जाती है।