New Delhi: बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान ने तेलुगु सुपरस्टार विजय देवरकोंडा से हाल ही में खास मुलाकात की है। सारा अली खान ने शनिवार की रात अर्जुन रेड्डी फेम एक्टर विजय देवरकोंडा से मिली थी।
तेलुगु सुपरहिट फिल्म ‘डीयर कॉमरेड’ के स्टार विजय के साथ हुई इस मिटिंग की याद सजाए रखने के लिए सारा अली खान ने विजय देवरकोंडा के साथ वाली अपनी एक सेल्फी को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए सारा ने लिखा, “फैन मोमेंट”। बात करे तस्वीर की इस तस्वीर दोनों ही फिल्म स्टार मुस्कुराते हुए दिखाई रहे है।

विजय देवरकोंडा पिछले वीकेंट को मुंबई में ही थे। उन्होंने एक प्राइवेट जेट में उड़ान भरी और अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, “योर मैन्स बैक टू वर्क।” उन्हें करण जौहर के घर एक पार्टी में देखा गया था। जिसमें दीपिका पादुकोण, ईशान खट्टर, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी सहित कई स्टार्स ने भाग लिया था। विजय देवरकोंडा बहुत जल्द ही फिल्म ‘लिगर’ में नजर आएंगे, जो धर्मा प्रोडक्शन के बैनेर तले बनी है, और 9 सितंबर 2021 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है।