New Delhi: जहां की एक ओर भारत में हर कोई इस समय COVID-19 के वैक्सीनेशन के शुरू होनें की शुरू के लिए तैयार है, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड स्टार शिल्पा शिरोडकर वो पहली इंडियन फिल्म सेलिब्रिटी बन गई है, जिन्होंने नोवल कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन का टीका पा लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस समय शिल्पा शिरोडकर दुबई में है और COVID-19 वैक्सीन मिलने के बाद वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है।
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए घोषणा की है। शेयर की गई इस तस्वीर में शिल्पा एक सर्जिकल फेसमास्क पहने हुए दिखाई दे रही है और उनके ऊपरी बांह के हिस्से पर एक छोटी पट्टी बंधी हुई है। 47 साल की शिल्पा ने एक कैप्शन देते हुए लिखा- “वैक्सीनेशन और सेफ! न्यू नॉर्मल … यहां मैं 2021 में आती हूं। धन्यवाद, UAE…..।”

मालूम हो कि दुबई शहर में साल 2020 दिसंबर के लास्ट वीक में Pfizer-BioNTech वैक्सीन का प्रशासन शुरू किया था। शिल्पा एक्ट्रेस और महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन हैं और उनकी शादी अल्पेश रंजीत से हुई है। अल्पेश रंजीत और शिल्पा फिलहाल दुबई में रहते हैं।