New Delhi: लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद आज भी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं…उनकी मदद का दायरा अब काफी बढ़ चुका है. सोनू सूद मदद करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं..अब एक बार फिर सोनू सूद ने साबित कर दिया कि मदद करना कोई चाहे हर मुश्किलें आसान हो जाती हैं.
एक यूजर ने ट्वट कर सोनू सूद से मदद मांगी ताकि ठंड से किसी की जान ना जाए. वाराणसी से लगभग 80 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मिर्जापुर और सोनभद्र के 20 ऐसे गाँव है, जंहा बूढ़ी माताएं हर साल यह उम्मीद से ठंड काट लेती है, कि कोई फ़रिश्ता उनकी मदद के लिए जरूर आयेगा…
अब उन लोगों की उम्मीद पूरी होने वाली है. उस फरिश्ते का नाम सोनू सूद है. सोनू सूद ही वो शख्स है जो लोगों को नई जिंदगी नई उमंग दे रहे हैं. अब सोनू सूद लोगों को ठंड से बचाने का काम करेंगे. यूजर का कहना है कि अब उन बूढ़ी दादी और महिलाओं की आखरी उम्मीद बस अब आप हो…सोनू सूद ने भी ट्वीट देख कर एक बार में मदद के लिए आगे आए. सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा कि- अब सभी 20 गाँव में किसी को ठंड नहीं लगेगीयउनकी सर्दी का सामान जल्द आप तक पहुँच जाएगा..