New Delhi: ऐसा एक दिन नहीं जब सोनू सूद ने अपने नेक काम से लोगों का दिल ना जीता हो. वह हर दिन कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे लोगों को आश्चर्यचकित कर देते हैं. इस बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. सोनू सूद ने फिल्म के वॉड ब्वॉय से लेकर मजदूर, ड्राइवर, लाइट मैन सभी को तोहफा दिया.
तेलुगु फिल्म की शूटिंग के दौरान सोनू सूद ने ऐसा काम कर दिया, जिसकी आज हर तरफ तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल, हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म के सेट पर SonuSood ने 100 सदस्यों को मोबाइल फोन गिफ्ट किए – जिसमें फिल्म यूनिट के सेट बॉय, लाइट मैन, मजदूर और ड्राइवर शामिल थे….