New Delhi: देश में लगे लॉकडाउन के दौरान परेशानी में फंसे हजारों प्रवासी मंजदूरों को उनके घर पर भेजने के बाद से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जिस तरह से जरूरत मंद लोगों की मदद कर रहे है। उसकी तो जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने एक और नया मिशन शुरू किया है। जो देश के गरीब बच्चों के लिए है। सोनू ने हाल ही में अपने इस मिशन के 100 गरीब बच्चों को स्मार्ट फोन दिया है, ताकि कोरोना वायरस महामारी काल के दौरान किसी बच्चें की ऑनलाइन क्लास मोबाइल फोन की वजह अधूरी ना रह जाए। सोनू के मिशन के बारे में फिल्म एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करके बताया है। जिसमें सोनू एक पार्क में कई सारे गरीब बच्चों के बीच मोबाइल फोन बांटते हुए दिखाई दे है।
रमेश बाला ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “@SonuSood महाराष्ट्र के कोपर गांव से संबंधित 6 स्कूलों के वंचित छात्रों को 100 स्मार्टफोन दान किए है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि छात्र मोबाइल खरीदने में असमर्थता के कारण कक्षाएं लेने से नहीं चूक सकते है। अधिनियम ने उसे माता-पिता, शिक्षकों और बच्चों से समान रूप से सद्भावना अर्जित की है।” वहीं रमेश बाला के इस ट्वीट के जवाब देते हुए सोनू ने अपने ट्वीट में लिखा- “पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया।”
बता दें कि एक्टर सोनू सूद मल्टी टैलेंटेड सुनंदा शर्मा के साथ म्यूजिक वीडियो से अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सोनू सूद सुनंदा शर्मा के ‘पागल ना होना’ म्यूजिक वीडियो में फीचर करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने रिवील किया कि वीडियो सेना के जवानों को समर्पित है। सुनंदा शर्मा द्वारा गाए गए इस सॉन्ग में सोनू एक आर्मी ऑफिसर के रूप में दिखाई देने हैं।