New Delhi: बॉलीवुड के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल सभी को यहां पर छोड़ कर इस दुनिया को अलविदा कह गए है। उनके जाने के बाद ही उनकी फिल्म ‘दिल बचेरा’ रिलीज की गई थी। जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया है। वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत को दादा साहेब फाल्के अवार्ड के समारोह में ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर’ को तौर पर सम्मानित किया गया है। बता दें कि 14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कहने वाले सुशांत को ये सम्मान फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए दिया गया है।
बता दें कि साल 2008 में टीवी शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत अब एक घरेलू नाम बन गए, जब उन्होंने अंकिना लोखंडे के साथ ज़ी टीवी के शो ‘पवित्रा रिश्ता’ में मैन लीड की भूमिका निभाई थी। अपने करियर के चरम पर पहुंचने के तुरंत बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने सिक्का जमाने के लिए टीवी इंडस्ट्री छोड़ दिया है।

जिसके बाद उन्होंने 2013 में आई फिल्म ‘काई पो चे’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इसके साथ ही उन्होने बॉलीवुड के अदंर काई सारी बेमिसाल फिल्में दी है। दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने उसी की घोषणा करने हुए लिखा, “इस उपलब्धि के रास्ते पर आपके द्वारा दिखाए गए समर्पण का जश्न। दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर पुरस्कार जीतने के लिए स्वर्गीय @sushantsinghrajput को बधाई। हम आपको याद करेंगे! “