New Delhi: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 8 की विनर गौहर खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। शादी के इस माहौल में दुल्हन गौहर खान और उनके दूल्हे जैद दरबार के घर पर खुशियों की धूम मची हुई है। गौहर खान और जैद दरबार घर पर तो शादी की रस्में शुरू भी हो चुकी है। आज गौहर की मेहंदी की रस्म है, आज गौहर ने अपने प्यारे से सुंदर हाथों पर अपने लव ऑफ लाइफ जैद के नाम की मेहंदी लगवाई है।
जिसकी कुछ तस्वीरे गौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। पोस्ट होने के साथ ही सोशल मीडिया पर गौहर की मेहंदी वाली ये तस्वीरें खुब वायरल हो लगी है। मेहंदी के रस्म से सामने आई इन तस्वीरों में गौहर के चेहरे पर खुशी की चमक साफ देखी जा सकती है। फैंस के बीच गौहर खान की मेहंदी की ये तस्वीरें बहुत ही पसंद की जा रही है।

अपनी मेहंदी की तस्वीरों के साथ गौहर ने एक शानदार कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा- “मेहंदी की रात आई…. थैकिंग माय जान…. मेरा भाई आसद खान थैंक्यू सो मच मुझे इतना प्यारा गिफ्ट देने के लिए, जो मैने अभी पहना है। 4 साल पहले इसे मेरे भाई ने मुझे गिफ्ट किया था। आप शादी में तो नहीं आ पाए लेकिन आपका प्यार और आशीर्वाद यहां पहुंच गया। मेरे इतने खास दिन के लिए आपने इसे आशीर्वाद के रूप में भैजा मैं इसे पा कर बहुत ही खुश हूं।”
बता दें कि कैप्शन में गौहर जिस गिफ्टेड ड्रेस की बात कर रही है, पीले रंग का एक सिपंल गोटे वाला सूट है, जिसमें गौहर बहुत ही ज्यादा ग्लो कर रही है। गौहर की ये तस्वीर देखने के बाद तो हर कोई उनकी इस ब्यूटीफुल सादगी की नजर उतार रहा है।