New Delhi: सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस विद्या बालन की साड़ी वाली तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में खास बात ये है कि इसमें विद्या ने भारतीय डिजाइनर द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है…विद्या की इस साड़ी को गोंदिया के एक डिजाइनर ने डिजाइन की है, जिसमें वो पोज मारती हुई दिख रही हैं.
पिछले कुछ वर्षों में हमने जो कुछ भी देखा है, उससे विद्या बालन हमेशा स्थानीय डिजाइनरों की प्रबल समर्थक रही हैं.. सोशल मीडिया पर अपनी हालिया तस्वीर में, विद्या बालन एक सफेद साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जो उन्हें गोंदिया की स्थानीय डिजाइनर श्रद्धा अग्रवाल द्वारा उपहार में दी गई है..
इन दिनों देश में वोकल फॉर लोकल को खास महत्व दिया जा रहा है. जब अभिनेत्री मध्य प्रदेश में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब गोंदिया के एक स्थानीय डिजाइनर ने विद्या बालन को ये साड़ी तोहफे में दी थी, जो विद्या पर खूब फब रही है. साड़ी के साथ सिंगल थ्रेड कढ़ाई का एक ऑल-ओवर मोटिफ भेंट किया.. अभिनेत्री ने न केवल उपहार को विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया, बल्कि इसे अपने हालिया आभासी कार्यक्रम में भी पहना, डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर उसे उचित श्रेय दिया..