New Delhi: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में मास्टर माइंड के तौर पर पहचाने जाने वाले विकास गुप्ता ने शो में एक चैलेंजर के रूप में एंट्री ली थी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह खुद घर में रहते हुए कई सारी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि वह कई सारे मेडिकल इसु का सामना कर रहे है और इन्ही मेडिकल ग्राउंड की वजह से उन्हें से बाहर निकल दिया गया है।
हाल ही में चैनल ने शो का एक नया वीडियो जारी किया है, इस वीडियो में विकास गुप्ता को उनके साथी कंटेस्टेंट एली गोनी और निक्की तंबोली के साथ अपने दांत दर्द के बारे में रोते हुए शिकायत करते देखा गया है। विकास के इस रोने पर बाकी घर वाले पहले उनका मज़ाक उड़ाते है, जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें विकास गुप्ता का सामान पैक करके और स्टोर रूम में रखने का आदेश दिया, जिसके बाद बाकी घर वालों पता चला कि विकास अपनी बिमारी की वजह से शो छोड़ रहे हैं।
वहीं इसके बाद के वीडियो में राखी सावंत को बहुत ही रोते हुए दिखाया गया है, जो विकास को अपना भाई कहती है, और अर्शी खान, जो कि विकास की दुश्मन है, वो भी विकास के बारे में सोच कर बहुत ही रो रही है। अर्शी को यह कहते हुए देखा गया है कि उन्हें लगा कि विकास एक्टिंग कर रहे हैं लेकिन वो सच में तबियत से परेशान थे। इसके अलावा अर्शी ने रोते हुए विकास गुप्ता से माफी भी मांगी है। राखी और अर्शी के अलावा बाकी घर वाले भी विकास की तबियात को लेकर बहुत ही परेशान है और अपने मजाक के लिए उनसे माफी मांग रहे है।