New Delhi: सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर में धूम मचा दिया है. ये तस्वीर है राइटर हिमांशु शर्मा और राइटर कनिका की… जो अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की तस्वीर को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इनकी तस्वीर को देखकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं…
ट्वीटर पर KRKBOXOFFICE ने लिखा हकि- हिमांशु और कनिका ने अपने माता-पिता की उपस्थिति में विवाह किया है…लेकिन वे जल्दी में क्यों थे? हिमांशु ने अपनी बहन का इंतजार क्यों नहीं किया और कनिका ने अपने भाई का इंतजार क्यों नहीं किया? क्या कनिका गर्भवती है? ऐसा पहले भी कई अन्य सेलेब्स के साथ हो चुका है.. सोशल मीडिया पर कनिका के गर्भवती होने की खबरें उड़ रही हैं.
बता दें कि हिमांशु शर्मा ने फिल्म रांझणा समेत कई फिल्में लिखी हैं. कनिका भी फ़िल्म राइटर हैं… मनमर्ज़ियां और जजमेंटल है क्या जैसी फ़िल्में लिख चुकी हैं.. कनिका ने फ़िल्म रा.वन के लिए स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखे थे… इससे पहले दोनों ने सगाई की थी. जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचाया था. दोनों ने नवंबर में सगाई की थी. जिसकी तस्वीरें कनिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी.